MP News : मंदिरों में हाथ साफ करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे, लाखों रूपए का खुलासा

MP News : धार: जिला पुलिस ने एक सनसनीखेज मंदिर चोरी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पीथमपुर के उद्योगपति बालाजी मंदिर में हुई चोरी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने न केवल इस चोरी की वारदात को स्वीकार किया, बल्कि इंदौर और धार जिले के सात अन्य मंदिरों में चोरी करने की बात भी कबूल की।
MP News : 15 सितंबर की रात को पीथमपुर के उद्योगपति बालाजी मंदिर में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर हनुमान जी की मूर्ति से चांदी का मुकुट और छत्र चुरा लिया था। शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक रवि सोनेर और थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई।
MP News : पुलिस ने 150 से अधिक CCTV फुटेज की गहन जांच की और वैज्ञानिक साक्ष्यों व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान की। इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय खेमराज चौहान को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार (MP09 ZT 3134) भी बरामद की गई।
MP News : पूछताछ में खेमराज चौहान ने धार और इंदौर जिले के कुल आठ मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। इन मंदिरों में शामिल हैं- पीथमपुर सेक्टर-1 का कालका माता मंदिर, बेटमा का राम मंदिर, इंदौर का द्वारकापुरी हनुमान मंदिर, मानपुर क्षेत्र का हनुमान मंदिर, सिमरोल का नंद कोटेश्वर महादेव मंदिर, महू का संतोषी माता मंदिर, धार का नालछा हनुमान मंदिर, उद्योगपति बालाजी मंदिर (पीथमपुर).
MP News : पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद की- 2 किलो 300 ग्राम चांदी, 23 किलो पीतल के आभूषण और सजावटी सामग्री, कुल अनुमानित कीमत: ₹4 लाख 8 हजार, एक देशी कट्टा और 3 जिंदा कारतूस.