MP News : बहन के प्रेमी की हत्या, जंगल में छिपाया लाश, कॉल डिटेल्स से खुला राज

MP News : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है। एक भाई ने अपनी बहन के प्रेमी की हत्या अपने दोस्तों के साथ मिलकर कर दी और शव को जंगल में छिपा दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा मृतक के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
MP News : जंगल में मिली लाश, गला दबाकर की गई हत्या
20 अगस्त को सिवनी जिले के 19 वर्षीय सतेंद्र उइके का शव जबलपुर के बरगी बीझा के जंगल में मिला था। सिवनी थाने में सतेंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। पुलिस जांच में पता चला कि सतेंद्र की गला दबाकर हत्या की गई थी और उसके शव को जंगल में छिपाया गया था। मृतक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स की जांच से पुलिस को इस हत्याकांड की साजिश का सुराग मिला।
MP News : प्रेम संबंध बने हत्या की वजह
जांच में सामने आया कि सतेंद्र उइके का उसी गांव के आशीष धुर्वे की बहन के साथ प्रेम संबंध था। इस रिश्ते से नाराज आशीष ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर सतेंद्र की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत, आरोपियों ने सतेंद्र को मंडला ले जाने का बहाना बनाकर बरगी के जंगल में बुलाया। वहां पहले से मौजूद आशीष और उसके दोस्तों ने सतेंद्र का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में छिपाकर फरार हो गए।
MP News : एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश
बरगी थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी, सचिन यादव, को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी आशीष धुर्वे सहित अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस ने व्यापक छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में हत्या की साजिश और घटना के अन्य पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है।