MP News : उज्जैन में CM डॉ. मोहन यादव ने बैरवा समाज के फूल डोल चल समारोह में लिया हिस्सा, की बड़ी घोषणा

MP News : उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डोल ग्यारस के अवसर पर उज्जैन में आयोजित बैरवा समाज के फूल डोल चल समारोह में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उन्होंने तीन बत्ती चौराहे से टावर चौक तक पैदल चलकर इस भव्य जुलूस में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बैरवा समाज के प्रत्येक अखाड़े को 11,000 रुपये और प्रत्येक झांकी को 25,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। समारोह में जगह-जगह स्वागत मंचों पर सीएम का पुष्पमाला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
MP News : वृंदावन जैसा आनंद, बाबा महाकाल की नगरी में उत्सव
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा श्री महाकाल की नगरी उज्जैन में डोल ग्यारस का यह समारोह वृंदावन जैसा आनंद दे रहा है। उन्होंने कामना की कि इस जुलूस का उत्साह और आनंद हर साल बढ़ता जाए। सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को डोल ग्यारस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बैरवा समाज की सांस्कृतिक समृद्धि और उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करता है।
MP News : गणेश महाआरती में भी शामिल हुए सीएम
फूल डोल चल समारोह के बाद मुख्यमंत्री खजूर वाली मस्जिद के पास नगर गणेश चौराहे पर आयोजित गणेश जी की महाआरती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, दिनेश जाटवा और बैरवा समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
MP News : बैरवा समाज का उत्साह और एकता
फूल डोल चल समारोह में बैरवा समाज ने अपनी सांस्कृतिक झांकियों और अखाड़ों के माध्यम से उत्साह और एकता का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति और उनकी घोषणा ने समारोह में चार चांद लगा दिए। इस आयोजन ने न केवल बैरवा समाज की परंपराओं को उजागर किया, बल्कि उज्जैन की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को भी और समृद्ध किया।