MP News : भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त की सख्ती, उपयंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार, सरपंच से मांगे थे 50 हजार

- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2025
पंचायत के कार्यों के मूल्यांकन के बदले 50 हजार रुपये की घूस मांगने का आरोप लगाया था।
MP News : दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त ने तेज कार्रवाई की है। सागर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आरईएस के उपयंत्री (सब इंजीनियर) राजेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत वरमासा की सरपंच लीला गोंड की शिकायत पर आधारित थी, जिन्होंने पंचायत के कार्यों के मूल्यांकन के बदले 50 हजार रुपये की घूस मांगने का आरोप लगाया था।
बता दें कि सरपंच लीला गोंड ने लोकायुक्त को शिकायत दर्ज कराई कि उपयंत्री राजेंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों के बिलों का मूल्यांकन करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पहले ही 10 हजार रुपये अग्रिम के रूप में दे दिए थे। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की सत्यता जांचने के बाद ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई। मंगलवार को, जब आरोपी ने दूसरी किस्त के रूप में 20 हजार रुपये लेने का प्रयास किया, तो टीम ने अभिनव होम्स स्थित उसके निवास पर दबिश दी।
लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस ऑपरेशन में निरीक्षक रंजीत सिंह, कमल सिंह उइके, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक संतोष गोस्वामी, राघवेंद्र सिंह, निलेश चोवे, गोल्डी पासी और प्रदीप दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है। आरोपी राजेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी।