Breaking News
:

CG News : पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 18 आरोपी से 52 वाहन बरामद

CG News

आरोपियों के कब्जे से चोरी की 52 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनका बाजार मूल्य 40 लाख रुपये से अधिक आंका गया है।

CG News : रायगढ़। जिले की पुलिस ने एक संगठित बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में गठित साइबर सेल और विभिन्न थानों की विशेष टीम ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य सरगना राजा खान भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 52 दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं, जिनका बाजार मूल्य 40 लाख रुपये से अधिक आंका गया है।


बता दें कि पुलिस को पिछले कुछ समय से इतवारी बाजार, केजीएच, श्याम मंदिर, संजय मार्केट, किरोड़ीमल क्षेत्र, पुसौर, सक्ती, हसौद और सारंगढ़ थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने साइबर सेल और स्थानीय थानों को पुराने बाइक चोरों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। साइबर सेल की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के दौरान राजा खान को एक बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा।


पूछताछ में राजा खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में बाइक चोरी करने की बात कबूल की। इस खुलासे के बाद एसपी ने साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की, जिसमें साइबर सेल, कोतवाली, कोतरारोड़, जूटमिल, पुसौर और लैलूंगा थानों के कर्मचारी शामिल थे। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजा खान और उसके 17 साथियों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार आरोपियों से 52 दुपहिया वाहन बरामद किए गए, जिनमें 38 एचएफ डीलक्स बाइक, 9 स्प्लेंडर, 4 प्लेटिना और 1 एक्टिवा 6जी स्कूटी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इनमें से 21 बाइक पर रायगढ़ जिले में, 2 पर सक्ती जिले में और 1 पर सारंगढ़ जिले में एफआईआर दर्ज है। मुख्य आरोपी राजा खान का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वह धरमजयगढ़ और बरमकेला में चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसने पूछताछ में बताया कि वह आसानी से बिकने वाली एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर और प्लेटिना बाइकों को निशाना बनाता था और मास्टर की की मदद से लॉक खोलकर चोरी करता था।


गिरफ्तार आरोपियों में राज उर्फ राजा खान34 वर्ष, निवासी कोडपाली, अजय कुमार साहू 21 वर्ष, निवासी खजरी, अर्जुन महिलाने 25 वर्ष, निवासी भदरा, मेमसाय साहू, 20 वर्ष, निवासी खजरी, भानुप्रताप खूंटे 22 वर्ष, निवासी हीरी, लक्ष्मण दास महंत उर्फ छोटे 23 वर्ष, निवासी पटारीपाली, देवकुमार भारद्वाज 32 वर्ष, निवासी मेढ़ापाली, उसत दास महंत 23 वर्ष, निवासी सारसमाल, नरेंद्र पैंकरा 21 वर्ष, निवासी बरसा बहार, रोहित सारथी 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 1, लैलूंगा, जयराम चौहान, हिदायत खान, मुकेश दास, किशन बंजारे, रामा कोसले, शोभाराम यादव, देव पैंकरा व छतर राठिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us