CG Crime : मां ने बेटे पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, अस्पताल में हुई मौत, गिरफ्तार

CG Crime : राजनांदगांव। जिले के अटल आवास कालोनी पेण्ड्री में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने ही दिव्यांग बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे बेटे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटे के शराब पीने और गाली-गलौज करने से तंग आकर मां ने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि हिना साहू अपने पति विरेंद्र साहू, सास सुहागा बाई और दो बच्चों के साथ अटल आवास कालोनी में रहती हैं। हिना और विरेंद्र दोनों पैर से दिव्यांग हैं। 22 सितंबर की सुबह सुहागा बाई और विरेंद्र के बीच झगड़ा हुआ। हिना ने दोनों को समझाने की कोशिश की और सुबह 9.45 बजे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने रेवाडीह चली गई। इसी दौरान सुहागा बाई ने अपने बेटे विरेंद्र पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया।
पड़ोसियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर हिना ने लौटकर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की और विरेंद्र को 108 एम्बुलेंस से शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान विरेंद्र की मौत हो गई। हिना की शिकायत पर लालबाग थाने में मामला दर्ज किया गया और धारा 103(1) बीएनएस के तहत जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी राजेश साहू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी सुहागा बाई को गांधी चौक, राजनांदगांव में उनकी बहन के दामाद के घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सुहागा बाई ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने बेटे के शराब पीने और गाली-गलौज करने की आदत से वर्षों से परेशान थी। इस वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।