UP News : ऑनलाइन गेमिंग की लत, 13 साल के बच्चे ने पिता के 14 लाख रूपए उड़ाए, डर से उठाया खौफनाक कदम

- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2025
पैसे गायब होने का पता चलने पर डर और अपराधबोध से घिरे यश ने आत्महत्या कर ली, जो मोबाइल को रीसेट करके सारे सबूत मिटाने के बाद लिया गया यह कदम था।
UP News : लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। मात्र 13 वर्षीय यश नामक किशोर ने पॉपुलर ऑनलाइन गेम फ्री फायर की लत में फंसकर अपने पिता के बैंक खाते से 14 लाख रुपये गंवा दिए। पिता के खेत बेचकर जमा की गई इस राशि को घर बनाने के लिए रखा गया था। पैसे गायब होने का पता चलने पर डर और अपराधबोध से घिरे यश ने आत्महत्या कर ली, जो मोबाइल को रीसेट करके सारे सबूत मिटाने के बाद लिया गया यह कदम था।
बता दें कि यश के पिता सुरेश एक साधारण किसान हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत से खेत बेचकर यह रकम इकट्ठा की थी। घर में केवल एक ही मोबाइल फोन था, जो सुरेश का था और उसी पर उनका बैंक खाता लिंक था। यश ने इसी फोन पर फ्री फायर गेम डाउनलोड कर लिया और गेमिंग की दुनिया में खो गया। गेम में पैसे कमाने के लालच में वह लगातार इन-ऐप खरीदारी करता रहा, जिससे खाता पूरी तरह खाली हो गया। लेकिन परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सोमवार को जब सुरेश बैंक गए 20 हजार रुपये निकालने, तो उन्हें खाते में राशि न होने का पता चला। बैंक मैनेजर ने ट्रांजेक्शन डिटेल्स दिखाई, जिसमें साफ था कि सारी रकम फ्री फायर गेम में खर्च हुई है। घर लौटकर पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन तब तक यश ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना से पहले रात करीब 9 बजे मोबाइल फोन अचानक रीसेट हो गया और फेसबुक, गैलरी, मैसेज, कॉल हिस्ट्री तथा फ्री फायर गेम समेत सभी सोशल मीडिया अकाउंट अपने आप डिलीट हो गए। इससे जांच में और मुश्किलें आ रही हैं।
यश के माता-पिता सदमे में हैं। मां ने बताया कि बेटा हमेशा खुश रहता था और कभी अपनी परेशानी नहीं साझा की। पिता सुरेश ने कहा, वह गेम खेलते हुए पैसे जीतने की बात करता था, लेकिन इतनी बड़ी रकम उड़ाने की कल्पना भी नहीं की। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल रही है, और माता-पिता को सतर्क रहने की जरूरत है।