Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Asia Cup 2025: दुबई: भारत और ओमान के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टीम 20 ओवर में कम से कम 200 रनों का लक्ष्य हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा कर रहे हैं।
Asia Cup 2025: ओमान के लिए करो या मरो का मुकाबला
ओमान के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम पहले ही अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हार चुकी है। पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से और यूएई ने 42 रनों से मात दी थी। ओमान के खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप छोड़ने और टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए बेताब हैं।
Asia Cup 2025: भारत की प्लेइंग-11
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। प्लेइंग-11 इस प्रकार है: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।
Asia Cup 2025: ओमान की प्लेइंग-11
ओमान की टीम इस प्रकार है: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी।