SL vs BAN Asia Cup 2025: बांग्लादेश ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, देखें दोनों की प्लेइंग 11

SL vs BAN Asia Cup 2025: नई दिल्ली/दुबई: एशिया कप 2025 के सुपर 4 चरण का शुभारंभ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हो रहे रोमांचक मुकाबले से हुआ। टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे श्रीलंका को बल्लेबाजी का मौका मिला। ग्रुप बी में श्रीलंका ने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ शीर्ष पर कब्जा जमाया था, जबकि बांग्लादेश ने दो जीत से 4 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रही। लीग स्टेज में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था, लेकिन अब सुपर 4 में बांग्लादेश बदला लेने को बेताब है।
SL vs BAN Asia Cup 2025: श्रीलंका की फॉर्म लाजवाब है। पथुम निसांका ने 3 मैचों में 124 रन ठोककर टॉप रन-स्कोरर बने हैं, जबकि नुवान तुषारा की गेंदबाजी लोहा ले रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ कुसल मेंडिस की 74 रनों की विस्फोटक पारी ने टीम को मजबूती दी। मध्यक्रम में चरित असलांका, कुसल परेरा और दासुन शनाका से बड़ी उम्मीदें हैं। श्रीलंका ने सभी ग्रुप मैचों में चेजिंग में सफलता पाई, जो उनकी ताकत है। गेंदबाजी और फील्डिंग में भी वे अव्वल हैं।
SL vs BAN Asia Cup 2025: बांग्लादेश सुपर 4 में श्रीलंका की अफगानिस्तान पर जीत के सहारे पहुंचा। लीग में हांगकांग पर 7 विकेट और अफगानिस्तान पर 8 रनों से जीत के बावजूद बल्लेबाजी उनकी कमजोरी बनी हुई है। कप्तान लिटन दास, सैफ हसन, तंजीद हसन और तौहीद हृदॉय को लगातार रन बनाकर टीम को मजबूत करना होगा। श्रीलंका के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनना रणनीतिक कदम हो सकता है, लेकिन टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट करना चुनौतीपूर्ण होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में निर्णायक साबित होगा।
SL vs BAN Asia Cup 2025: दोनों टीमों का प्लेइंग 11
बांग्लादेश की टीम: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, नूरुल हसन, नसुम अहमद, रिसाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, शोरिफुल इस्लाम, परवेज हुसैन एमोन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन।
SL vs BAN Asia Cup 2025: श्रीलंका की टीम: पथुम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुशल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुश्मांता चमीरा, नुवान थुसारा, नुवानिदु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, जानित लियानागे, मथीशा पाथिरना, महेश तीक्षणा, दुनीत वेलालागे।