CG News : पिता को बचाने गए बेटे और मां की भी मौत, एक ही परिवार के तीन लोगों की उठी अर्थी

- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2025
मुखिया अपने खेत में बिजली के तारों की चपेट में आ गया और उसे बचाने की कोशिश में उसका बेटा और पत्नी भी करंट का शिकार हो गए।
CG News : मोहला। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के खैरी पांगरी गांव में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। एक ही परिवार के तीन सदस्य पिता, मां और बेटे की बिजली के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि जब परिवार का मुखिया अपने खेत में बिजली के तारों की चपेट में आ गया और उसे बचाने की कोशिश में उसका बेटा और पत्नी भी करंट का शिकार हो गए।
पाटन खास थाना प्रभारी गणेश यादव ने बताया कि यह त्रासदी ग्राम खैरी पांगरी में शाम 6 से 7 बजे के बीच हुई। गोड आदिवासी बोगा परिवार का मुखिया सुरतराम बोगा 62 वर्ष अपनी कोठार बाड़ी में काम कर रहा था, जो गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर है। इस दौरान वह बिजली के खुले तारों की चपेट में आ गया। पिता को करंट से चिपके देख उसका बेटा रूपलाल बोगा 27 वर्ष उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी बिजली के प्रवाह की चपेट में आ गया।
जब दोनों देर तक घर नहीं लौटे, तो सुरतराम की पत्नी भागबती बाई 58 वर्ष चिंतित होकर खेत की ओर गई। वहां पहुंचते ही वह भी करंट की शिकार हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने जब यह मंजर देखा, तो उनके होश उड़ गए। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पाटन खास थाना पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अंबागढ़ चौकी के अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी गणेश यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बिजली के खुले तारों के कारण हादसा होने की बात सामने आई है।