CG Crime : नौकर ने लूटे दवा व्यापारी के 10.5 लाख, इंस्टाग्राम पर बेस्ट ऑफ लक से सिग्नल, तीन गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 14 Sep, 2025
यह खुलासा न केवल लूट की वारदात को सुलझाता है, बल्कि एक पुरानी चोरी के भी राज खोलता है।
CG Crime : जांजगीर-चांपा। जिले के नैला क्षेत्र में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से साढ़े 10 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी विजय पांडेय ने खुलासा करते हुए बताया कि व्यापारी के नाबालिग नौकर ने ही इस साजिश का मास्टरमाइंड बनकर प्लानिंग की थी। नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल स्कूटी और चाकू बरामद कर लिया है। यह खुलासा न केवल लूट की वारदात को सुलझाता है, बल्कि एक पुरानी चोरी के भी राज खोलता है।
घटना 6 सितंबर की है। नैला के व्यवसायी अरुण अग्रवाल दुकान से कलेक्शन की मोटी रकम लेकर घर लौट रहे थे। तभी दो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर गिराया और चाकू अड़ाकर साढ़े 10 लाख रुपये लूट लिए। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग नौकर ने ही साथियों मुकेश सूर्यवंशी और विक्की पंडित को इंस्टाग्राम पर सिंगल बेस्ट ऑफ लक मैसेज से सिग्नल दिया था। नौकर व्यापारी के दैनिक रूटीन से वाकिफ था और रोज रात को लाखों रुपये घर ले जाने की जानकारी साझा करता था। मुकेश और विक्की की मुलाकात जेल में हुई थी, जहां वे अलग-अलग मामलों में बंद थे। पिछले साल जेल से रिहा होने के बाद मुकेश ने नौकर से संपर्क किया।
एसपी ने बताया कि डेढ़ माह पहले बोदसरा शराब दुकान से लॉकर समेत 2 लाख 40 हजार रुपये की चोरी भी इन्हीं तीनों मुकेश सूर्यवंशी, विक्की पंडित और चंदन सूर्यवंशी ने की थी। इस मामले का भी खुलासा हो गया है और चोरी की 64 हजार रुपये बरामद कर ली गई हैं। नाबालिग नौकर पर शुरू से ही शक था, क्योंकि घटना के बाद वह लगातार मोबाइल पर व्यस्त रहता था। एसपी विजय पांडेय खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे और बाइक से घूमकर सुराग जुटाए।
इस केस में पुलिस ने 12 अलग-अलग टीमें लगाईं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, संदिग्धों से पूछताछ की गई। नाबालिग की मोबाइल एक्टिविटी से सुराग मिला। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पूरी साजिश सामने आई। फरार आरोपी की तलाश जारी है।