MP News : कमरे में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी

MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। युवती का शव खिड़की से झूलता हुआ पाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि 20 वर्षीय छात्रा डॉली निमोदा कटारा हिल्स हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी।
वह मूलतः सीहोर की रहने वाली थी। जहां अपनी बड़ी बहन प्रियंका निमोदा और चचेरे भाई रोहित के साथ रहती थी। बताया जाता है कि बीती रात जब बहन और भाई घर लौटे। तो उन्होंने खिड़की से झांका तो उनके होश उड़ गए। डॉली का शव फांसी पर लटक रहा था। उन्होने फौरन कटारा पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि मृतिका को मिर्गी की बीमारी थी। जिसकी दवाइयां चल रही थीं। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।