Create your Account
Mithun Manhas: कौन है मिथुन मन्हास, जिन्हें नहीं मिली कभी भारतीय टीम में जगह, अब बन सकते है BCCI के प्रेसिडेंट!
Mithun Manhas: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष पद की दौड़ में पूर्व दिल्ली कप्तान मिथुन मन्हास सबसे आगे नजर आ रहे हैं। 45 वर्षीय मन्हास, जो कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके, यदि चुने जाते हैं तो बोर्ड के इतिहास में पहली बार अनकैप्ड क्रिकेटर इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि आज (21 सितंबर 2025) समाप्त हो रही है, जबकि 28 सितंबर को मुंबई में होने वाली वार्षिक आम सभा (एजीएम) में चुनाव संपन्न होंगे। हालिया अनौपचारिक बैठक में वरिष्ठ प्रशासकों ने मन्हास को सर्वसम्मति से समर्थन दिया है।
Mithun Manhas: बीसीसीआई के संविधान में 2019 के संशोधन के बाद से अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुनाव का चलन है। पिछले वर्षों में बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर्स को प्राथमिकता दी है, जैसे सौरव गांगुली (2020-2022) और रोजर बिनी (2022-2025)। वर्तमान में राजीव शुक्ला अंतरिम अध्यक्ष हैं। मन्हास जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) के निदेशक (क्रिकेट संचालन) रह चुके हैं और एजीएम में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
Mithun Manhas: मन्हास का शानदार घरेलू करियर
जम्मू में 12 अक्टूबर 1979 को जन्मे मन्हास ने 1997-98 में दिल्ली से फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। मिडिल ऑर्डर के दाएं हाथ के बल्लेबाज, ऑफ-स्पिनर और कभी-कभी विकेटकीपर के रूप में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाया। राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों के दौर में अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह न मिलने के बावजूद, उन्होंने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9,714 रन (औसत 45.45, 27 शतक) बनाए। 130 लिस्ट-ए मैचों में 4,126 रन और 91 टी20 में 1,170 रन उनके नाम हैं।
Mithun Manhas: 2007-08 रणजी सीजन में उन्होंने 57.56 की औसत से 921 रन ठोके और दिल्ली को खिताब दिलाया। कप्तानी में विराट कोहली जैसे युवाओं का मार्गदर्शन किया। 2015 में जम्मू-कश्मीर लौटे। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (2008-10), पुणे वॉरियर्स (2011-12) और चेन्नई सुपर किंग्स (2014) के लिए 55 मैचों में 514 रन (औसत 22.34, स्ट्राइक रेट 109.36) बनाए। जेकेसीए के पहले आईपीएल खिलाड़ी बने।

Mithun Manhas: कोचिंग में नई ऊंचाइयां सन्यास के बाद मन्हास ने कोचिंग अपनाई। 2017 में पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच बने, फिर बांग्लादेश अंडर-19 के बैटिंग कंसल्टेंट। 2019-21 तक आरसीबी से जुड़े। वर्तमान में गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच हैं।
Related Posts
More News:
- 1. Rohan Bopanna Retirement: भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने लिया प्रोफेशनल टेनिस संन्यास, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कही ये बात
- 2. CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की बैठक, शासन सुधार, आवास योजनाओं और खेल विकास से जुड़े कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
- 3. Mahakaal Darshan: उज्जैन के राजा बाबा महाकालेश्वर के घर बैठे पाएं दर्शन, देखें लाइव
- 4. UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी, 18 फरवरी से होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

