CG News : 3 दिन से लापता बुजुर्ग का जंगल में मिला जला हुआ शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

- Rohit banchhor
- 08 Sep, 2025
इस घटना ने हत्या और आत्महत्या के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
CG News : बलरामपुर। जिले में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। राजपुर खुटरापारा निवासी 65 वर्षीय मुद्रिका सोनी, जो शुक्रवार से लापता थे, का जला हुआ शव सेमरसोत अभ्यारण के झालरिया गांव के जंगल में मिला है। इस घटना ने हत्या और आत्महत्या के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं, और पुलिस दोनों पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
पस्ता थाना पुलिस को सूचना मिली कि झालरिया गांव के जंगल में एक संदिग्ध शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव पूरी तरह जला हुआ था। लापता बुजुर्ग के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त की गई, जो मुद्रिका सोनी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मुद्रिका सोनी लंबे समय से बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे।
शुक्रवार को वे बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे और वापस नहीं लौटे। परिजनों ने राजपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में पता चला कि मुद्रिका ने घर से निकलने के बाद राजपुर के पुराने बाजार से एक जेरीकैन खरीदा था, जिसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, क्योंकि मृतक लंबे समय से बीमारी और मानसिक तनाव से पीड़ित था।
जेरीकैन की खरीदारी भी इस आशंका को बल देती है। हालांकि, पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी अन्य की संलिप्तता तो नहीं है। पुलिस ने बताया कि मौत का सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या थी या हत्या।