Breaking News
:

Netflix Issues Legal Notice: कपिल शर्मा शो विवादों में, ‘बाबूराव’ किरदार को लेकर नेटफ्लिक्स को मिला कानूनी नोटिस

Netflix Issues Legal Notice

Netflix Issues Legal Notice: मुंबई: कपिल शर्मा का लोकप्रिय शो ‘द कपिल शर्मा शो’ अपने नए सीजन के साथ विवादों में घिर गया है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुए एक एपिसोड के प्रोमो में अभिनेता अक्षय कुमार बतौर मेहमान नजर आए, जहां कॉमेडियन कीकू शारदा ने बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘हेरा फेरी’ के आइकॉनिक किरदार ‘बाबूराव गणपतराव आपटे’ का गेटअप अपनाया। इस प्रस्तुति से नाराज फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजा है।


Netflix Issues Legal Notice: ‘हेरा फेरी’ (2000) और ‘फिर हेरा फेरी’ (2006) में परेश रावल द्वारा निभाया गया बाबूराव का किरदार हिंदी सिनेमा के सबसे यादगार और लोकप्रिय कॉमेडी किरदारों में से एक है। इस किरदार की डायलॉग डिलीवरी और अनोखे अंदाज ने इसे पॉप कल्चर का हिस्सा बना दिया। नाडियाडवाला के वकील सना रईस खान ने बयान जारी कर कहा, “इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह रचनात्मकता की आत्मा है। हमारे क्लाइंट के इस आइकॉनिक किरदार का बिना अनुमति उपयोग न केवल कॉपीराइट का उल्लंघन है, बल्कि यह व्यावसायिक चोरी है।”


Netflix Issues Legal Notice: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विवादित एपिसोड के प्रोमो में कीकू शारदा बाबूराव जैसे कपड़े और हावभाव में नजर आए, जो दर्शकों के लिए हास्य का क्षण था। हालांकि, प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इसे अपनी फिल्म फ्रेंचाइजी के अधिकारों का उल्लंघन माना। नाडियाडवाला की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रेस बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कानूनी नोटिस भेजे जाने की खबर ने इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है। माना जा रहा है कि यह विवाद कोर्ट तक जा सकता है।


Netflix Issues Legal Notice: इस बीच, दर्शक ‘हेरा फेरी 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल एक बार फिर अपने प्रतिष्ठित किरदारों राजू, श्याम और बाबूराव के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे। इस विवाद ने हेरा फेरी फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता और इसके किरदारों की सांस्कृतिक अहमियत को एक बार फिर रेखांकित किया है।


Netflix Issues Legal Notice: नेटफ्लिक्स और कपिल शर्मा शो की टीम की ओर से इस कानूनी नोटिस पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मामला कैसे आगे बढ़ता है और क्या यह शो के लिए और चुनौतियां खड़ी करता है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us