MP News : घोड़े के अस्तबल में सांप पकड़ने गए आरक्षक की सर्पदंश से मौत

MP News : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक साहसी पुलिसकर्मी की जिंदगी सांप के जहर ने लील ली। फर्स्ट बटालियन के आरक्षक संतोष (47) शनिवार रात घोड़ों के अस्तबल में घुसपैठिए सांप को पकड़ने पहुंचे, लेकिन उसी ने उनके हाथ में काट लिया। पूर्व में सांप पकड़ने का अनुभव होने के बावजूद सर्पदंश से उसकी सांस थम गई। एमवाय अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सदर बाजार पुलिस के अनुसार, संतोष फर्स्ट बटालियन में सदर बाजार इलाके में तैनात थे। शनिवार रात करीब 9 बजे अस्तबल में सांप घुसने की सूचना मिली। अधिकारियों ने संतोष को बुलाया, क्योंकि वे पहले भी ऐसी स्थितियों में सांपों को सुरक्षित पकड़ चुके थे। लेकिन इस बार किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। सांप ने उनके दाएं हाथ में काट लिया, जिससे वे तुरंत बेहोश हो गए। साथी आरक्षक स्वामी प्रसाद साहू ने फौरन उन्हें एमवाय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जहर फैलने की वजह से रात ही उनकी मौत हो गई।
संतोष इंदौर के ही निवासी थे और 20 साल से अधिक समय से पुलिस सेवा में थे। वे न केवल ड्यूटी पर सक्रिय रहते थे, बल्कि आपात स्थितियों में हमेशा आगे आते थे। स्थानीय पुलिसकर्मियों के मुताबिक, संतोष को सांप शिकारी के नाम से जाना जाता था। वे बिना किसी औपचारिक ट्रेनिंग के सांपों को पकड़ने में माहिर थे और कई बार बिना हेलमेट या दस्तानों के ही ऐसे मिशन पर निकल जाते थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, संतोष ने कभी हिचकिचाहट नहीं दिखाई। लेकिन इस बार सांप का जहर इतना घातक था कि एंटी-वेनम भी देर हो गई। संतोष के परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। वे इंदौर के ही रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही कई अधिकारी रात में अस्पताल पहुंच गए थे।