MP News : कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 740 बोरी अवैध खाद जब्त, नकली होने की जांच शुरू

MP News : खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कृषि विभाग ने अवैध खाद की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छैगांव माखन गांव के एक निजी निवास से 740 बोरी खाद जब्त की है। यह खाद एक टेंट व्यवसायी के घर से बरामद की गई, जिसके पास न तो खाद बेचने का लाइसेंस था और न ही खरीद से संबंधित कोई दस्तावेज। विभाग ने खाद को जब्त कर इसके सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि खाद असली है या नकली।
MP News : कृषि विभाग को सूचना मिली थी कि छैगांव माखन गांव में टेंट व्यवसायी सलीम पठान अपने घर में अवैध रूप से खाद की खरीद-बिक्री कर रहा है। इस सूचना के आधार पर कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार रात छापेमारी की। छापे के दौरान सलीम पठान के निवास से विभिन्न कंपनियों की 740 बोरी खाद बरामद की गई। जब उनसे खाद की खरीद और बिक्री के दस्तावेज मांगे गए, तो वे कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके।
MP News : अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) काशीराम बडोले ने बताया कि बरामद खाद के सैंपल प्रयोगशाला भेजे गए हैं ताकि उनकी गुणवत्ता और प्रामाणिकता की जांच की जा सके। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह खाद कहां से खरीदा गया और इसे किन-किन लोगों को बेचने की योजना थी। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारी छैगांव माखन थाने भी पहुंचे हैं।
MP News : यह पहला मौका नहीं है जब खंडवा में खाद की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। दो महीने पहले भी जिले में बड़ी मात्रा में खाद की हेराफेरी का खुलासा हुआ था, जिसमें एक ट्रांसपोर्टर कंपनी के सुपरवाइजर और जिला सहकारी बैंक के एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से कृषि विभाग जिले में अवैध खाद की खरीद-बिक्री पर कड़ी नजर रख रहा था।