UP News : सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, SIT की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का दिया आश्वासन

UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गाजीपुर लाठीचार्ज मामले में मृतक सियाराम उपाध्याय के परिजनों से मुलाकात की। एमएलसी विशाल चंचल के साथ पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था। इस मुलाकात में सियाराम के पिता और भाई ने न्याय की मांग रखी, जिस पर सीएम योगी ने विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मुलाकात के बाद परिवार ने संतुष्टि जताई, हालांकि पुलिस के रवैये को लेकर उनकी नाराजगी बरकरार है।
UP News : क्या है गाजीपुर लाठीचार्ज का मामला
पिछले मंगलवार को गाजीपुर के नोनहरा थाना क्षेत्र में जनसमस्याओं की सुनवाई न होने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश राय ‘बागी’ और विपुल मिश्रा सहित 24 भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने धरना-प्रदर्शन किया था। आरोप है कि उसी रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय, जो शारीरिक रूप से अक्षम थे, की गुरुवार सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
UP News : परिवार की नाराजगी और SIT की जांच
सियाराम के परिजन इस घटना से गहरे आहत हैं और पुलिस के रवैये से नाराज हैं। सियाराम के बड़े भाई शशिकांत ने कहा, “हमें प्रशासन से मिला 10 लाख रुपये का मुआवजा नहीं चाहिए, हमें न्याय चाहिए। आज यह हमारे साथ हुआ, कल किसी और के साथ हो सकता है। लोग सिर्फ मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।” इस मामले में गठित SIT की रिपोर्ट का सभी पक्षों को इंतजार है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
UP News : राजनीतिक हलचल और कार्रवाई
का इंतजार
गाजीपुर की सियासत में इस घटना ने अलग-अलग खेमों के बीच तनाव पैदा कर दिया है। मुख्यमंत्री की मुलाकात और उनके आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार को कुछ राहत मिली है, लेकिन पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ उनकी नाराजगी बनी हुई है। मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई को लेकर सभी की निगाहें SIT की रिपोर्ट पर टिकी हैं।