Trump Tariff: टैरिफ पर वार्ता करने भारत आया अमेरिकी डेलिगेशन; आज ट्रेड डील पर होगी बातचीत

- Pradeep Sharma
- 16 Sep, 2025
Trump Tariff: नई दिल्ली। India-America Trade Deal: ट्रंप की टैरिफ नीति के बीच भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट पर फिर बातचीत शुरू होने जा रही है। ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के लीडरशिप में
Trump Tariff: नई दिल्ली। India-America Trade Deal: ट्रंप की टैरिफ नीति के बीच भारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट पर फिर बातचीत शुरू होने जा रही है। ट्रंप प्रशासन के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच के लीडरशिप में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल सोमवार रात नई दिल्ली पहुंचा। रूस से तेल खरीदने को लेकर ट्रंप के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर वार्ता होगी।
Trump Tariff: बता दें कि व्यापार वार्ता को लेकर हाल के कुछ दिनों में राष्ट्रपति ट्रंप के रुख में बड़ा बदलाव आया है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं। प्रस्तावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की पांच दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है।
Trump Tariff: भारत के मुख्य वार्ताकार ने क्या कहा
भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह छठे दौर की वार्ता नहीं है, लेकिन इसमें व्यापार वार्ता पर चर्चा हो रही है और यह देखने का प्रयास किया जा रहा है कि हम भारत और अमेरिका के बीच किस प्रकार किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं? भारत और अमेरिका साप्ताहिक आधार पर वर्चुअल माध्यम से चर्चा में लगे हुए हैं।
Trump Tariff: अधिकारी ने कहा कि अब तक चर्चा चल रही थी, लेकिन हम ज्यादा प्रगति नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि समग्र वातावरण अनुकूल नहीं था। मंगलवार की वार्ता को छठे दौर की वार्ता के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए, लेकिन इसमें भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय लिया जा सकता है।
Trump Tariff: पहले टैरिफ और अब ट्रंप का यूटर्न
भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद उनके कड़े बयानों से संबंधों में हफ्तों तक तनाव के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में हाल ही में सुधार के संकेत मिले हैं। ट्रंप ने दो बार भारत के साथ अपने देश के संबंधों की सराहना की है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की भी प्रशंसा की है और उनसे अपनी पुरानी दोस्ती को मजबूत करने पर जोर दिया है।