UP International Trade Show 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का किया उद्घाटन, बोले- भारत को अब दूसरों पर निर्भरता मंजूर नहीं

UP International Trade Show 2025: नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का ग्रेटर नोएडा में उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि भारत अब किसी पर निर्भर नहीं रहेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास की सराहना करते हुए बताया कि देश में बनने वाले 55 प्रतिशत मोबाइल फोन अब यूपी में निर्मित होते हैं और राज्य सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रहा है।
UP International Trade Show 2025: पीएम ने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की और कहा कि देश में स्वदेशी की भावना मजबूत हो रही है। उन्होंने व्यापारियों से आत्मनिर्भर बिजनेस मॉडल अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "वैश्विक संकटों के बावजूद भारत की विकास यात्रा आकर्षक है। अब समय है कि भारत चिप्स से शिप्स तक आत्मनिर्भर बने।"
UP International Trade Show 2025: मोदी ने बताया कि रूस के सहयोग से यूपी में जल्द AK-203 राइफल का उत्पादन शुरू होगा, जो रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाएं स्वदेशी हथियार चाहती हैं और यूपी इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।
UP International Trade Show 2025: पीएम ने हाल के जीएसटी सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये बदलाव व्यापार को सरल बनाएंगे, टैक्स विवाद कम करेंगे और एमएसएमई को तेजी से रिफंड मिलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर अडिग है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच भी भारत नई दिशाएं तलाश रहा है और आत्मनिर्भरता के मंत्र के साथ भविष्य की नींव मजबूत कर रहा है।