Create your Account
UP News : सीएम योगी ने 3.96 लाख छात्र-छात्राओं को बांटी 89.96 करोड़ की छात्रवृत्ति, बोले- शिक्षा से बनेगा आत्मनिर्भर भारत


UP News : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित एक भव्य छात्रवृत्ति वितरण समारोह में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने 3 लाख 96 हजार 602 छात्र-छात्राओं को 89.96 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि वितरित की। समारोह के दौरान सीएम योगी ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
UP News : सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले छात्रवृत्ति वितरण में भेदभाव और अनियमितताएं आम थीं। कई बार छात्रों तक राशि पहुंचती ही नहीं थी, और अगर पहुंचती भी थी तो उसमें देरी और पक्षपात होता था। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने इस व्यवस्था को पारदर्शी और समावेशी बनाया है। हमारा लक्ष्य है कि हर छात्र-छात्रा को शिक्षा का समान अवसर मिले।"
UP News : मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है, जहां शिक्षा को मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने बेटियों को स्नातक तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की है। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही 'वन नेशन-वन स्कॉलरशिप' योजना लागू होने वाली है, जो देशभर के छात्रों को एकसमान अवसर प्रदान करेगी।
UP News : सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि शिक्षा ही वह आधार है, जो आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार कर सकता है। उन्होंने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा, "हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। हर गरीब और वंचित वर्ग का व्यक्ति शासन की योजनाओं का हिस्सेदार बने।" उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 9वीं से 12वीं कक्षा के लगभग चार लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचाया है, बिना किसी सिफारिश के।
UP News : सीएम ने कहा कि उनकी सरकार का उद्देश्य सभी बच्चों को स्कूली शिक्षा से जोड़ना है। "हमें बंटना नहीं है, बल्कि एकजुट होकर हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना है। हमारी सरकार ने शिक्षा को समावेशी और सुलभ बनाया है, ताकि हर छात्र अपने सपनों को साकार कर सके।"
Related Posts
More News:
- 1. UP News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मथुरा दौरे की तैयारियां जोरों पर, डीजीपी और अपर मुख्य सचिव ने लिया सुरक्षा का जायजा
- 2. UP News : यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने दिया इस्तीफा, एक साल पहले हुई थी नियुक्ति
- 3. UP News : सीएम योगी ने शुरू किया मिशन शक्ति 5.0, 1647 थानों में महिला सुरक्षा केंद्रों का उद्घाटन
- 4. Asia Cup 2025: कल से शुरू होगा एशिया कप 2025, अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच पहला मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.