Create your Account
MP News : विश्वासघात की साजिश, हाउसकीपर ने पारिवारिक खजाने को लूटा, महिला सहित दो गिरफ्तार


- Rohit banchhor
- 26 Sep, 2025
एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र थाने की टीम ने न केवल अपराधियों को पकड़ा, बल्कि चुराए गए माल को भी बरामद कर लिया।
MP News : रतलाम। जिला पुलिस ने एक सनसनीखेज चोरी की वारदात का मात्र चार घंटों में पर्दाफाश कर दिया, जो शहर में चर्चा का विषय बन गया है। 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की चोरी के इस मामले में पुलिस ने घरेलू नौकरानी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र थाने की टीम ने न केवल अपराधियों को पकड़ा, बल्कि चुराए गए माल को भी बरामद कर लिया।
बता दें कि 25 सितंबर की शाम को काटजू नगर निवासी पंकज मोतियानी 35 वर्ष ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में हड़बड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके घर की आलमारी से 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 28 हजार रुपये नकद गायब हो गए थे। पंकज ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने बैंक से सोना निकालकर घर में रखा था। आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला, लेकिन घर में कोई जबरदस्ती का निशान नहीं था। यह खबर सुनकर परिवार स्तब्ध रह गया। घटना की गंभीरता को भांपते हुए थाना प्रभारी गायत्री आनंद सोनी ने तुरंत एक विशेष जांच टीम का गठन किया।
एसपी अमित कुमार ने खुद मामले की निगरानी संभाली और सभी संसाधनों को लगा दिया। जांच की शुरुआत में पुलिस ने घर के सभी सदस्यों और नौकरबंदों के बयान दर्ज किए। संदेह सबसे पहले घर में काम करने वाली हाउसकीपर अंजू उर्फ अंजना पर गया। अंजू परिवार का भरपूर विश्वास जीत चुकी थी और रोजाना घर की सफाई व अन्य काम संभालती थी। सख्त पूछताछ के दौरान अंजू टूट गई और पूरे षड्यंत्र को कबूल कर लिया। अंजू ने बताया कि वह परिवार के दैनिक जीवन को बारीकी से नोटिस करती रही।
आलमारी का खुला रहना उसके लिए सुनहरा अवसर था। उसने चोरी के माल को कचरा फेंकने के बहाने बाहर ले जाकर अपने पुराने साथी अफजल 51 वर्ष को सौंप दिया। अफजल एक जाना-माना अपराधी रहा है, जो छोटे-मोटे मामलों में फंस चुका है। पुलिस ने अंजू के बयान पर अफजल को हिरासत में लिया और उसके पास से सारा माल बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। चुराए गए 50 लाख के आभूषणों में सोने की चेन, अंगूठियां, हार और चांदी के ब्रेसलेट शामिल थे। नकदी भी ज्यों की त्यों बरामद हो गई।
Related Posts
More News:
- 1. Solar Eclipse 2025: आज रात लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं, कब लगेगा सूतक
- 2. CG News : नदी किनारे मिली नाबालिग की लाश, पुलिस जांच में जुटी
- 3. Electricity is cheap: बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट सस्ती, 25 लाख लोगों को होगा फायदा, जानें किन्हें मिलेगा लाभ
- 4. MP News : सीएम डॉ मोहन ने नमो युवा रन को दिखाई हरी झंडी, बोले- भारत है युवा शक्ति का प्रतीक, नशा मुक्त और निरोगी रहें
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.