Electricity is cheap: बिजली 22 पैसे प्रति यूनिट सस्ती, 25 लाख लोगों को होगा फायदा, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

Electricity is cheap: भोपाल: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। नवरात्रि से पहले बिजली की कीमत 22 पैसे प्रति यूनिट कम होगी, जिससे 25 लाख लोगों को राहत मिलेगी। इससे 300 यूनिट की मासिक खपत पर हर महीने 66 रुपये की बचत होगी। केंद्र सरकार के जीएसटी-2 फैसले के कारण यह कमी संभव हुई है।
Electricity is cheap: पहले कोयले पर 5 प्रतिशत जीएसटी और 400 रुपये प्रति टन कंपनसेशन सेस लगता था। अब केंद्र सरकार ने कोयले पर जीएसटी को 5 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिया है, लेकिन कंपनसेशन सेस को हटा दिया गया है। इससे टैरिफ स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन फ्यूल चार्ज में कमी आएगी, जिससे बिजली की दरें कम होंगी।