CG News : नदी किनारे मिली नाबालिग की लाश, पुलिस जांच में जुटी

CG News : बलरामपुर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया। डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के पांगन नदी के किनारे शुक्रवार सुबह एक नाबालिग लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ।
बता दें कि 14 वर्षीय मृतक लड़की गुरुवार रात करीब 8 बजे परिवार के साथ खाना करके अपने कमरे में सोने चली गई थी। परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि रात में सब कुछ सामान्य था, कोई झगड़ा या विवाद नहीं हुआ। लेकिन शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने नदी किनारे एक शव तैरता देखा। नजदीक जाकर पहचानने पर पता चला कि यह पड़ोस के ही घर की नाबालिग है।
शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं दिखे, लेकिन कपड़े गीले होने से डूबने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने बताया, वह पढ़ाई में तेज थी और कल ही स्कूल से लौटी थी। रात को सब सो गए थे, सुबह उठे तो वह गायब थी। डिंडो पुलिस चौकी प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया है।