Breaking News
:

CG News : मुख्यमंत्री साय ने किया 51 महतारी सदनों का लोकार्पण, 246 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

CG News

245.80 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया।

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धमतरी जिले के ग्राम करेलीबड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण समारोह में 51 महतारी सदनों को मातृशक्ति को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने धमतरी जिले के लिए 245.80 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्री राम विचार नेताम, टंकराम वर्मा, सांसद रूप कुमारी चौधरी, भोजराज नाग, विधायक अजय चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा और जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार साहू उपस्थित रहे।


धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के करेलीबड़ी में आयोजित इस समारोह में महतारी सदन निर्माण योजना के तहत जिले में चार महतारी सदनों का निर्माण ग्राम पंचायत भेंड्री, मेधा, खरेंगा और करेलीबड़ी में किया गया है। यह योजना ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने, सामुदायिक समरसता को बढ़ावा देने, सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।


महतारी सदन योजना के प्रथम चरण (2024-25) में 202 सदनों के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। प्रत्येक महतारी सदन, जो लगभग 2500 वर्गफीट में बनाया जाता है, की लागत 24.70 लाख रुपये है। इन सदनों में एक हॉल, कमरा, किचन, स्टोर, दुकान, बाउंड्रीवाल, प्रसाधन और बोरवेल की सुविधा शामिल है। समारोह में छत्तीसगढ़ की 2 लाख महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याएं वर्चुअल रूप से जुड़ीं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में महतारी सदन निर्माण को गति दी जा रही है। द्वितीय चरण (2025-26) में 166 और महतारी सदनों के लिए 50 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिनमें प्रत्येक सदन की लागत 30 लाख रुपये होगी। यह पहल ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके कौशल को देश के विकास से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us