Firing at Disha Patni's house: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग, गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी

Firing at Disha Patni's house: बरेली: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर शुक्रवार तड़के 3:30 बजे बाइक सवार दो हमलावरों ने नौ राउंड फायरिंग की। हमलावर नैनीताल हाईवे की ओर भाग निकले। गोल्डी बरार गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली, जिसमें संत अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया।
Firing at Disha Patni's house: फायरिंग के समय दिशा के पिता, रिटायर्ड डीएसपी जगदीश पाटनी, मां और बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू पाटनी घर में थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने पांच जांच टीमें गठित की हैं, और एसटीएफ की नोएडा यूनिट भी जांच में जुटी है। पुलिस लाइन से सटे इलाके में हुई इस घटना में बालकनी पर फायरिंग के निशान मिले।
Firing at Disha Patni's house: सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि गुरुवार सुबह 4:15 बजे भी दो बदमाशों ने रेकी कर एक हवाई फायर किया था। खुशबू की संतों पर टिप्पणी के बाद ट्रोलिंग और इस घटना को जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने घर पर चार पुलिसकर्मी और दो गनर तैनात किए हैं। जांच में राजस्थान के शूटरों की संलिप्तता की आशंका है।