MP News : उज्जैन बनेगा भक्ति और रोशनी का केंद्र, सीएम मोहन यादव महाकाल के दर्शन कर लाइट एंड साउंड शो का करेंगे शुभारंभ

- Rohit banchhor
- 20 Oct, 2025
यह शो उज्जैन की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर और शिवभक्ति की अद्भुत गाथा को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करेगा।
MP News : भोपाल। दीपों के इस पावन पर्व पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह जिले उज्जैन में दिवाली का उत्सव मनाएंगे। इस बार उज्जैन का दीपोत्सव आध्यात्मिकता और आधुनिकता के संगम का साक्षी बनेगा। मुख्यमंत्री दिनभर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल रहेंगे, जिनमें बाबा महाकालेश्वर के दर्शन से लेकर महाकाल लोक में आयोजित भव्य लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ शामिल है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे और बाबा महाकाल से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। इसके बाद वे मंदिर परिसर में श्री अन्न प्रसाद वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, जिसके तहत हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
शाम होते ही उज्जैन का माहौल भक्तिमय रोशनी से जगमगा उठेगा, जब मुख्यमंत्री महाकाल लोक में अत्याधुनिक लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ करेंगे। यह शो उज्जैन की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर और शिवभक्ति की अद्भुत गाथा को आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत करेगा।