Raipur City Crime : कलयुगी पुत्र ने धारदार हथियार से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 19 Oct, 2025
पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
Raipur City Crime : रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश कुमार सेन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
बता दें कि घटना मजदूर नगर सरोरा की है। मृतक देवप्रसाद सेन 45 वर्ष और उनके पुत्र दिनेश कुमार सेन के बीच शनिवार रात करीब 9 बजे घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश ने घर में रखे धारदार हथियार से पिता पर हमला कर दिया। वारदात में देवप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दिनेश को अपने पिता और पत्नी के चरित्र पर संदेह था।
आरोपी की पत्नी दूसरी जाति की है, और पिता द्वारा घरेलू खर्च और पैसों के मामले में टोका-टाकी करने के कारण विवाद बढ़ा। गुस्से और संदेह के मिलाजुले कारणों ने हत्या को अंजाम दिया। उरला थाना पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।