Sex Racket : स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, देह व्यापार का खुलासा, 6 युवतियां हिरासत में, जांच जारी

- Rohit banchhor
- 04 Sep, 2025
स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलने की शिकायतें लंबे समय से पुलिस को मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
Sex Racket : बिलासपुर। जिले के एक स्पा सेंटर में पुलिस ने बड़ी छापेमारी कर देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। सीएसपी गगन कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में 6 युवतियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलने की शिकायतें लंबे समय से पुलिस को मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलासपुर के क्लाउड स्पा सेंटर में स्पा सेवाओं की आड़ में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। इस सूचना के आधार पर सीएसपी गगन कुमार के नेतृत्व में पुलिस और महिला पुलिसकर्मियों की एक विशेष टीम ने बुधवार देर रात स्पा सेंटर पर छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से स्पा सेंटर में मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 6 युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पाया और उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में स्पा सेंटर में देह व्यापार की गतिविधियों की पुष्टि हुई है। सूत्रों के अनुसार, यह स्पा सेंटर लंबे समय से स्थानीय लोगों और पुलिस की नजर में था। शिकायतें थीं कि स्पा के नाम पर अवैध धंधा चल रहा है। छापेमारी के दौरान मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर दिया है और इसके मालिक व कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।