CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, नौकरी घोटाले से उपजी ठगी ने ली सुपारी किलिंग का रूप, महिला सहित 6 गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 25 Sep, 2025
पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीम रवाना की गई है।
CG Crime : दुर्ग। जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी (नगपुरा) में 20 सितंबर को पत्थर से कुचली गई महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी अब शांत हुई है। पुलिस ने महज पांच दिनों में इस अंधेकत्ल का राजफाश कर दिया है। जांच में खुलासा हुआ कि यह कोई सामान्य हत्या नहीं बल्कि नौकरी लगाने के नाम पर ठगी से उपजी सुपारी किलिंग थी। मृतका गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े बीते महीनों से दो लोगों के संपर्क में थी और नौकरी के नाम पर लगातार रकम देती रही। लेकिन जब वादा पूरा नहीं हुआ तो उसने शिकायत की धमकी दी, जिससे घबराकर आरोपियों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
बता दें कि हत्या की साजिश वीडियो कॉल पर रची गई और एक लाख रुपए की सुपारी देकर निर्भय जांगड़े को गंगोत्री की हत्या के लिए तैयार किया गया। योजना के मुताबिक, महिला को ढाबे ले जाने के बहाने बुलाया गया और 19 सितंबर की रात गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। बाद में आभूषण लूटने, मोबाइल छुपाने और बाइक को गायब करने की कोशिश भी की गई।
पुलिस ने इस मामले में छह आरोपी निर्भय जांगड़े 19 वर्ष, जयदीप साहू 19 वर्ष, मनीष बंजारे 19 वर्ष, पवन कुमार सिंह 18 वर्ष और हेमलता बंजारे 38 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ हत्या, आपराधिक षड्यंत्र, लूट, साक्ष्य छुपाने और अपराधी को संरक्षण देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि कुछ आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीम रवाना की गई है।