UP Crime : ब्वॉयफ्रेंड की चाहत में युवती बनी हत्यारी, पड़ोसी का कत्ल कर पिता-भाइयों को फंसाने की साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

UP Crime : मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पड़ोसी युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद युवती ने सारा आरोप अपने पिता और भाइयों पर डाल दिया, ताकि वे जेल चले जाएं और उसके प्यार की राह आसान हो जाए। लेकिन पुलिस जांच ने पूरे षड्यंत्र की पोल खोल दी।
बता दें कि यह मामला गुरैठा गांव का है। यहां रहने वाली युवती स्वाति का प्रेम प्रसंग मनोज नाम के युवक से चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन स्वाति के पिता और भाई इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसी वजह से स्वाति ने उन्हें रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। योजना के तहत स्वाति ने प्रेमी मनोज और उसके भाई मंजीत के साथ मिलकर अपने पड़ोसी योगेश (पेंटर) की हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपियों ने योगेश के मोबाइल से ही 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और झूठा आरोप लगाया कि योगेश की पिटाई स्वाति के पिता और भाइयों ने की, जिससे उसकी मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड्स और शिकायत के आधार पर पिता और भाइयों पर शक किया। लेकिन जांच में जब कॉल की आवाज़ और योगेश की वॉइस का मिलान नहीं हुआ, तो संदेह गहराने लगा। एसएसपी मुरादाबाद ने लखनऊ स्थित डॉयल-112 मुख्यालय से तकनीकी रिकॉर्ड मंगवाए और वॉइस सैंपल टेस्ट कराए।
इसके बाद सच सामने आ गया। जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की मास्टरमाइंड खुद स्वाति थी। उसने अपने प्रेमी मनोज और उसके भाई मंजीत के साथ मिलकर पड़ोसी योगेश का कत्ल कराया ताकि अपने पिता और भाइयों को फंसा सके। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े जाने से पहले पुलिस मुठभेड़ में मनोज और मंजीत के पैरों में गोली भी लगी। फिलहाल पुलिस ने स्वाति, मनोज और मंजीत को हत्या, साजिश और अन्य धाराओं में जेल भेज दिया है।