Navratri 2025: नवरात्रि की भव्य तैयारियां, माता तुलजा भवानी को चढ़ाया सोने का टीका-चांदी का मुकुट, लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

Navratri 2025: देवास : मध्य प्रदेश के देवास शहर में आगामी नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रसिद्ध टेकरी पर स्थित माता तुलजा भवानी और चामुंडा माता मंदिर, जो रक्त पीठ के रूप में विख्यात है, में विशेष साज-सज्जा और पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। नवरात्रि के नौ दिनों में लाखों भक्तों के दर्शन के लिए पहुंचने की उम्मीद है।
Navratri 2025: इस अवसर पर माता तुलजा भवानी को सोने का टीका और चांदी का भव्य मुकुट अर्पित किया गया है। नए श्रृंगार में सजी माता तुलजा भवानी और चामुंडा माता अपने भक्तों को दर्शन देकर आशीर्वाद बांटेंगी। मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन के आयोजन होंगे। सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Navratri 2025: देवास की टेकरी नवरात्रि के दौरान आस्था का प्रमुख केंद्र बन जाती है। दूर-दराज से आने वाले भक्त माता के दर्शन के लिए उत्साहित हैं। मंदिर समिति ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से ही विशेष भोग और प्रसाद वितरण का प्रबंध किया गया है। यह पर्व न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक है।