Olympic Association Meeting: सीएम विष्णुदेव साय का ऐलान, ओलंपिक प्रतिभागियों को 21 लाख रुपये प्रोत्साहन, स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़

Olympic Association Meeting: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा की बैठक में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। रायपुर के सर्किट हाउस सभागार में आयोजित इस बैठक में सीएम ने ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के खिलाड़ियों को 21 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया। इसके अलावा, पदक विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि की भी घोषणा की गई, जो खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वाली साबित होगी।
Olympic Association Meeting: बैठक में प्रमुख चर्चाएं
बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट का अनुमोदन, 2025-26 के वार्षिक बजट का प्रस्तुतिकरण एवं अनुमोदन, साथ ही अगले वर्ष के लिए ऑडिटर की नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ खेल प्रतिभाओं का खजाना है। इनकी पहचान और निखार के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने बंद पड़े खेल अलंकरण समारोह को पुनः शुरू करने और जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही।
Olympic Association Meeting: ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार
सीएम साय ने ओलंपिक में प्रदेश के स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये तथा कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय सुनाया। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही, राज्य में खेलो इंडिया के नए परिसरों की स्थापना और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया के साथ खेल अधोसंरचना विस्तार पर चर्चा का जिक्र किया।
Olympic Association Meeting: खेल बजट में वृद्धि और कॉरपोरेट सहभागिता
मुख्यमंत्री ने खेलों के बजट को बढ़ाने और कॉरपोरेट क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने 2036 ओलंपिक के लिए भारत की मेजबानी के प्रस्ताव का स्वागत किया, जिसमें अहमदाबाद को होस्ट सिटी के रूप में चुना गया है। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार खेल महाशक्ति बनाने पर केंद्रित है, और छत्तीसगढ़ को भी राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।
Olympic Association Meeting: अन्य वक्ताओं का संबोधन
कैबिनेट मंत्री एवं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष केदार कश्यप ने कहा कि सीएम साय के नेतृत्व में बस्तर ओलंपिक जैसी पहल से वनांचल की प्रतिभाओं को नया मंच मिला है। महासचिव विक्रम सिसोदिया ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, गजराज पगारिया, कोषाध्यक्ष संजय मिश्रा सहित खेल संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।