Raas Garba 2025: सज गया माता का दरबार… आप भी आइये ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट, एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 का आयोजन, मध्य भारत का सबसे भव्य ‘रास गरबा-2025’ महा उत्सव

Raas Garba 2025: रायपुर। नवरात्रि की धूम, मां दुर्गा की भक्ति और गरबा की थिरकन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 द्वारा आयोजित मध्य भारत का सबसे भव्य ‘रास गरबा-2025’ महोत्सव के लिए माता का दरबार सज गया है। रायपुर के ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट में 27 से 29 सितंबर तक यह सांस्कृतिक उत्सव सनातन परंपराओं को जीवंत करेगा। आप भी इस भक्ति और उमंग के महा उत्सव का हिस्सा बने तैयार हो जाइये…। समय पर पहुंचे और अपना स्थान सुरक्षित कर लें…। मां अंबे की आराधना में डूबने का मौका आप बिल्कुल भी मत चुकिये…। ओमाया गार्डन आइये, माता रानी के भक्ति में थिरकें… डांडिया खेलें और ढेरों उपहार भी पाइये…।
Raas Garba 2025: भक्ति और उत्सव का अनोखा संगम ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट को मां शक्ति की भक्ति के अनुरूप भव्य रूप से सजाया गया है। रंग-बिरंगे फूलों, दीपों और पारंपरिक सजावट से सजा यह दरबार भक्तों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में हर शाम 7 बजे से गरबा और डांडिया की धुन पर थिरकन शुरू होगी। देश के मशहूर गरबा आर्टिस्ट यहां मौजूद रहेंगे। रास गरबा में शानदार उपहारों की बौछार होगी, जो उत्सव को और भी खास बनाएंगे।
Raas Garba 2025: कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रमुख हस्तियां कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, मंत्री दयालदास बघेल, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सांसद राधेश्याम राठिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, विधायक सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक और पद्मश्री अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, रायपुर महापौर मीनल चौबे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, भाजयुमो अध्यक्ष राहुल टिकरिया, मॉडल अक्षय नायक, बॉलीवुड एक्टर अक्षय पोपटानी, एक्टर प्रकाश अवस्थी, मनोज वर्मा डायरेक्टर प्रोड्यूसर, सतीश जैन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर शामिल होंगे।
Raas Garba 2025: फ्री एंट्री वाला रास गरबा उत्सव एशियन न्यूज और न्यूजप्लस 21 का यह आयोजन न सिर्फ गरबा और डांडिया का उत्सव है, बल्कि सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने का एक मजबूत संकल्प भी है। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार भी सनातन परंपराओं को सहेजने में जुटी है, और यह महोत्सव उस दिशा में एक बड़ा कदम है। आयोजकों ने कहा कि हमारा लक्ष्य लाखों श्रद्धालुओं को एक मंच पर लाना है, जहां वे अपनी सनातन संस्कृति से जुड़ सकें। यह फ्री एंट्री वाला आयोजन सभी के लिए खुला है।
Raas Garba 2025: समय पर पहुंचे और स्थान सुरक्षित करें रास गरबा-2025 का उत्साह चरम पर है। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि समय पर पहुंचकर अपना स्थान सुरक्षित करें, क्योंकि भारी भीड़ की संभावना है। वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और वाहनों को पार्किंग स्थल में ही रखें। आयोजकों ने कहा कि नवरात्रि पर्व में रास -गरबा का यह उत्सव नृत्य, भक्ति और सामाजिक एकता का अनोखा संगम होगा। पारंपरिक वेशभूषा में अपने परिवार और दोस्तों के साथ 27 सितंबर से ओमाया गार्डन रिज़ॉर्ट आए। रास गरबा-2025 उत्सव से संंबंधित फ्री पास वितरण की अंतिम तिथि 26 तारीख को शाम 6 बजे तक थी। अब आप इन सेंटरों में संपर्क कर सकते हैं….।