MP News : सीएम डॉ मोहन ने नमो युवा रन को दिखाई हरी झंडी, बोले- भारत है युवा शक्ति का प्रतीक, नशा मुक्त और निरोगी रहें

MP News : भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भोपाल में 'नमो युवा रन' और 'नशा मुक्त भारत' अभियान के तहत एक भव्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अटल पथ से इस मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और युवाओं को नशा मुक्ति व स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।
MP News : इस आयोजन में संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, सांसद आलोक शर्मा, मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार सहित हजारों युवा उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़े के तहत यह मैराथन नशा मुक्ति के संदेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई है। भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, और हमारी युवा शक्ति को नशे से दूर रहकर स्वस्थ और निरोगी जीवन अपनाना चाहिए।" उन्होंने मध्य प्रदेश और देशवासियों से अपील की कि सभी मिलकर नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान दें। सीएम ने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश सरकार नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, चाहे वह भोपाल में ड्रग्स से संबंधित मामले हों या अन्य।
MP News : युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने आयोजन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस नमो युवा रन में लगभग 10,000 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया। यह मैराथन न केवल युवाओं में जोश और जागरूकता का प्रतीक बनी, बल्कि नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में भी महत्वपूर्ण रही।