MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव का संबोधन, भावांतर योजना, लाडली बहनों को लाभ, और विकास परियोजनाओं की बड़ी घोषणाएं की

MP News : कुरवाई। दशहरा के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुरवाई में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कुरवाई की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया, जिसे सीएम ने दीपावली की चमक से तुलना करते हुए सराहा। उन्होंने किसानों, बहनों और क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जो प्रदेश के विकास और जनकल्याण पर केंद्रित हैं।
MP News : किसानों के लिए भावांतर योजना की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने किसानों को प्रणाम करते हुए कहा कि उनकी सरकार किसानों की समृद्धि के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कृषि मंत्री के साथ चर्चा के बाद भावांतर योजना को तत्काल प्रभाव से शुरू करने की घोषणा की। "15 दिनों में भावांतर का पैसा किसानों के खाते में आ जाएगा," सीएम ने कहा। खराब फसल होने पर सरकार किसानों की पूरी मदद करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने 26 क्विंटल गेहूं और 5328 क्विंटल सोयाबीन खरीदा है। यदि फसल खराब होने के कारण कम दाम पर खरीद हुई तो उसकी भरपाई सरकार करेगी। सोयाबीन फसल पर भी भावांतर योजना लागू की गई है। किसानों से अपील की कि वे पंजीकरण जरूर कराएं, ताकि फसल बेचते ही 15 दिनों के अंदर लाभ उनके खाते में पहुंच जाए। सिंचाई परियोजनाओं के लोकार्पण का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि केन-बेतवा परियोजना में छोड़ा हुआ क्षेत्र भी जोड़ा गया है, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा।
MP News : लाडली बहनों के लिए विशेष उपहार
महिलाओं को सशक्त बनाने वाली लाडली बहना योजना पर जोर देते हुए सीएम ने घोषणा की कि 3 हजार रुपये तक की सहायता बहनों को मिलेगी। भाई दूज से लाडली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। "बहनों को भाई दूज पर 1500 रुपये मिलेंगे," उन्होंने कहा, जो महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
MP News : विकास के लिए करोड़ों की सौगात
कुरवाई को विशेष निधि से 2 करोड़ रुपये देने की घोषणा करते हुए सीएम ने विधायक की मांगों पर कई परियोजनाओं का ऐलान किया। इनमें सड़क, पुल, अस्पताल, औद्योगिक क्षेत्र, कॉलेज जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। बेतवा नदी पर घाट और सौंदर्यीकरण के लिए घोषणा की गई। बीना रिफाइनरी के लिए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा और कुरवाई में भी उद्योग लगाए जाएंगे। पठारी में कॉलेज बनाने की घोषणा भी की। हनोता डेम से प्रभावित लोगों को विशेष मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी को नहीं छोड़ा जाएगा, सभी को लाभ मिलेगा। नए छात्रावास, पंचायत भवन, स्कूल, संदीपनी स्कूल और अस्पतालों के निर्माण का भी जिक्र किया।
MP News : स्वदेशी अपनाएं, सड़क सुरक्षा पर जोर त्योहारों के मौके पर सीएम ने अपील की कि स्वदेशी सामान खरीदें, ताकि देश का पैसा देश में रहे। जीएसटी से कई वस्तुएं सस्ती हुई हैं, इसका लाभ लें। सड़क सुरक्षा सप्ताह के संदर्भ में राहगीर योजना का उल्लेख किया, जिसमें हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम मिलेगा।
MP News : विदिशा के विधायकों की तारीफ
सीएम ने विदिशा जिले के विधायकों को "मुंहफट" और "भोले भंडारी" बताते हुए सराहा, जो मन में जो है वही मुंह पर कहते हैं। उन्होंने कहा कि गंजबासौदा का भी जल्द दौरा करेंगे। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से प्रदेश के लिए काम कर रहे हैं, और सभी मिलकर विकास का कार्य करेंगे। कुरवाई में फिर जल्द आने का वादा किया।