Raipur City News : 'न्यूड पार्टी' का काला खेल, MP के युवा ने सोशल मीडिया से फैलाया जहर, @sinful_writer1 ID से किया प्रचार, पुलिस ने दबोचा

- Rohit banchhor
- 15 Sep, 2025
पुलिस की साइबर यूनिट ने तकनीकी जांच से आरोपी की परतें खोलीं, और अब पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में 'न्यूड पार्टी' के वायरल पोस्टर ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था। अश्लील आयोजन के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले एक 20 वर्षीय युवक को मध्य प्रदेश के बिजूरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी इंस्टाग्राम आईडी @sinful_writer1 के नाम से सक्रिय था, जिससे कपल्स और लड़कियों को बिना कपड़ों के पार्टी में बुलाया जा रहा था। पुलिस की साइबर यूनिट ने तकनीकी जांच से आरोपी की परतें खोलीं, और अब पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
13 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर वायरल हुए पोस्टर ने रायपुर को शर्मसार कर दिया। इसमें युवाओं को 'न्यूड पार्टी' में शामिल होने का खुला न्योता दिया गया था, जहां कपल्स और गर्ल्स को एंट्री का वादा किया गया। हालांकि, लोकेशन या वेन्यू की कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन यह पोस्टर तेजी से वायरल हो गया। शहर में हड़कंप मच गया, और महिलाओं व युवतियों में डर का माहौल बन गया। पुलिस ने तुरंत स्वतः संज्ञान लिया। थाना तेलीबांधा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, आईटी एक्ट की धारा 67 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 के तहत FIR दर्ज की गई।
मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट व तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। साइबर विंग ने @sinful_writer1 आईडी का तकनीकी विश्लेषण किया, जिसमें पोस्ट, लोकेशन ट्रैकिंग और IP एड्रेस की जांच शामिल थी। जल्द ही आरोपी की पहचान मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के बिजूरी निवासी 20 वर्षीय आदर्श अग्रवाल के रूप में हो गई।
पुलिस टीम बिजूरी रवाना हुई और रेलवे फाटक रोड स्थित अंबिका लॉज के पास दबिश देकर आदर्श को धर दबोचा। उसके कब्जे से एक आईफोन भी जब्त किया गया, जिससे प्रचार किया जा रहा था। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह इस तरह के अश्लील कंटेंट से युवाओं को लुभाने का काम करता था। पुलिस अब अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है।