CG News : वोट अधिकार यात्रा में बोले सचिन पायलट, चुनाव आयोग वोट चोरी का संरक्षण कर रहा, CCTV फुटेज डिलीट करने की कोशिश क्यों?

- Rohit banchhor
- 18 Sep, 2025
पायलट ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, नाम हटाने और पोलिंग बूथ की CCTV फुटेज डिलीट करने की कोशिशों पर सवाल खड़े किए।
CG News : दुर्ग। कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के तहत दुर्ग पहुंचे प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली निकाली और जनसभा को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर प्रहार किया। उन्होंने वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर संरक्षण का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रहेगा। राहुल गांधी के आह्वान पर चल रही इस यात्रा में पायलट ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, नाम हटाने और पोलिंग बूथ की CCTV फुटेज डिलीट करने की कोशिशों पर सवाल खड़े किए।
जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा, "वोट चोरी बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल गांधी के आह्वान पर हम लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष करेंगे। चुनाव आयोग जानबूझकर वोट चोरी को बढ़ावा दे रहा है। CCTV फुटेज डिलीट करने की कोशिश क्यों की गई? हम ऐसा नहीं होने देंगे। हम स्पष्ट जांच की मांग करते हैं।" सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर पायलट ने CCTV फुटेज पर जोर देते हुए कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चुनाव आयोग पोलिंग बूथ की CCTV फुटेज डिलीट करना चाहता है। ऐसा क्यों करना चाहता है? हम ऐसा होने नहीं देंगे।
हमने जनसंपर्क किया है, पदयात्रा की है, मशाल रैली निकाली है, साक्षरता अभियान चलाया है, और लोगों से मिल रहे हैं। मैं चाहता हूं कि निर्वाचन आयोग सामने आए, स्पष्ट करे, जांच का आदेश दे और सत्यता की जानकारी ले। दुर्ग में आयोजित इस जनसभा में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। बाइक रैली के माध्यम से शहर भर में वोट अधिकार का संदेश फैलाया गया। कांग्रेस ने इस यात्रा को लोकतंत्र बचाने का अभियान बताया है, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।