Fire in Gujrat: गुजरात की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में लगीं दमकल की 15 गाड़ियां, इलाके में हड़कंप

- Pradeep Sharma
- 14 Sep, 2025
भरूच। Fire in Gujrat: गुजरात के पानोली के औद्योगिक क्षेत्र में भयानक आग लग गई है। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं
भरूच। Fire in Gujrat: गुजरात के पानोली के औद्योगिक क्षेत्र में भयानक आग लग गई है। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अब तक इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Fire in Gujarat: घटना भरूच के GIDC पानोली क्षेत्र में स्थित संघवी ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की है। चश्मदीदों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा चंद मिनटों में ही चपेट में आ गया। आग से उठता काला धुआं कई किलोमीटर दूर से नजर आ रहा है।
Fire in Gujarat: आग लगते ही तत्काल दमकल विभाग को सूचना दी गई। विभाग ने मौके पर 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजीं, जो लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी नुकसान हुआ है। आसपास के इलाके को एहतियातन खाली करवा लिया गया है।
Fire in Gujarat: किसी जानमाल की हानि नहीं, नुकसान का आकलन बाकी
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, अब तक किसी जान की हानि की खबर नहीं है। फैक्ट्री में काम कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है। साथ ही, आग लगने के कारणों की जांच भी की जा रही है।
Fire in Gujarat: बता दें, गुजरात में औद्योगिक क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। बीते 2 अप्रैल को बानसकांठा जिले के दीसा इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी, जिसमें मध्य प्रदेश के 21 मजदूरों की जान चली गई थी। इन घटनाओं ने राज्य में औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।