UP: योगी सरकार का बड़ा फैसला: टीईटी आवेदन शुल्क में नहीं होगी वृद्धि, निर्देश जारी

UP: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के आवेदन शुल्क को नहीं बढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा सेवा चयन आयोग को इस संबंध में कड़े निर्देश जारी किए हैं।
UP: जानकारी के मुताबिक, आयोग ने टीईटी के आवेदन शुल्क में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। वर्तमान में यह शुल्क 600 रुपये है। प्रस्ताव की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि शुल्क में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं होगी। इस फैसले से शिक्षक अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।
UP: हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए टीईटी को अनिवार्य कर दिया है। इसके बाद आयोग में 29 और 30 जनवरी को प्रस्तावित टीईटी आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। शिक्षक अभ्यर्थी भी इस परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। योगी सरकार का यह कदम शिक्षा क्षेत्र में अभ्यर्थियों के हित में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।