Naxal Encounter : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 16 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

Naxal Encounter : बीजापुर। जिले में शुक्रवार को बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्र की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनकी पहचान हिड़मा पोडियम और मुन्ना मड़कम के रूप में हुई है। दोनों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुठभेड़ में ढेर हुए नक्सली हिड़मा पोडियम 34 वर्ष पीपीसीएम कंपनी नंबर 02 का सदस्य था, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। दूसरा नक्सली मुन्ना मड़कम 25 वर्ष कंपनी नंबर 01 का सदस्य था और इस पर भी 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों नक्सली कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल रहे थे।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए। इसके साथ ही एक .303 राइफल, एक 12 बोर बंदूक, चार जिंदा राउंड, बैटरी, कॉर्डेक्स वायर, स्कैनर सेट, विस्फोटक सामग्री और प्रतिबंधित नक्सल संगठन से संबंधित अन्य सामान भी जब्त किया गया।