US: लंदन से लौटते वक्त ट्रंप के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, मरीन वन ने की इमरजेंसी लैंडिंग

US: नई दिल्ली/लंदन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप को ब्रिटेन के दो दिवसीय दौरे से लौटते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। चेकर्स (प्रधानमंत्री का कंट्री हाउस) से स्टैनस्टेड एयरपोर्ट जाते समय मरीन वन हेलीकॉप्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम में मामूली गड़बड़ी हो गई, जिसके कारण पायलटों ने पास के लुटन एयरफील्ड पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है।
US: व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने बताया कि यह कोई बड़ा खतरा नहीं था, लेकिन सतर्कता बरतते हुए लैंडिंग की गई। लैंडिंग के बाद ट्रंप दंपति को बैकअप हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पहुंचाया गया, जहां से वे एयर फोर्स वन में सवार होकर अमेरिका लौटे। यात्रा में 20 मिनट की देरी हुई, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। मरीन वन को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।
US: दौरे के दौरान ट्रंप ने प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की और किंग चार्ल्स के राजकीय भोज में शिरकत की। घटना पर ट्रंप ने हास्य से कहा, "सुरक्षित यात्रा... क्योंकि मैं उसी उड़ान में था।" यह हादसा ट्रंप की दूसरी ब्रिटेन यात्रा का हिस्सा था, जो व्यापार और विदेश नीति पर केंद्रित रही। विशेषज्ञों का कहना है कि मरीन वन की उन्नत सुरक्षा सुविधाओं ने किसी बड़ी दुर्घटना को रोका।