Delhi: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, पुलिस अलर्ट

Delhi: नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एक बार फिर डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय सहित कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते तुरंत हरकत में आए और स्कूल परिसरों की गहन तलाशी शुरू की। एहतियातन सभी छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
Delhi: इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट और ताज पैलेस होटल को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं, जो जांच में झूठी साबित हुईं। दिल्ली पुलिस के अनुसार, जनवरी से अगस्त 2025 तक दिल्ली-एनसीआर के 100 से अधिक स्कूलों, जैसे डीपीएस वसंत विहार, अमेटी स्कूल साकेत, और सेंट स्टीफंस कॉलेज, को ऐसी धमकियां मिलीं। जुलाई में चार दिनों में 50 से ज्यादा स्कूलों को धमकी मिली थी, जिसमें एक 12 वर्षीय बच्चे को गिरफ्तार किया गया। पुलिस हर धमकी को गंभीरता से ले रही है, हालांकि अब तक सभी झूठी निकली हैं।