Prime Minister Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन, भाजयुमो करवाएगी मैराथन, सीएम-मंत्री होंगे शामिल, पोस्टर और टी-शर्ट लॉन्च

Prime Minister Narendra Modi Birthday: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने की तैयारी तेज हो गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा ने बताया कि, 21 सितंबर को रायपुर और बिलासपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा। बुधवार को भाजयुमो अध्यक्ष ने ‘नमो युवा दौड़’ का पोस्टर और टी-शर्ट भी लॉन्च किया।
Prime Minister Narendra Modi Birthday: टिकरिहा ने कहा कि इस दौड़ का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। यह दौड़ रायपुर के मरीन ड्राइव तालाब से शुरू होकर जयस्तंभ चौक तक निकाली जाएगी। वहीं बिलासपुर में भी इसका आयोजन किया जाएगा। अनुमान है कि 10,000 से अधिक युवा इसमें हिस्सा लेंगे। छात्र-छात्राओं और युवा संगठनों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
Prime Minister Narendra Modi Birthday: सीएम और मंत्री भी होंगे शामिल
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कैबिनेट मंत्री और भाजपा संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। टिकरिहा ने बताया कि यह दौड़ युवाओं को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। भाजयुमो ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है। इसी अवसर पर पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में यह युवा दौड़ आयोजित की जा रही है। इस मौके पर टिकरिहा ने युवाओं से बड़ी संख्या में शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।