MP Accident : तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइक सवारों को कुचला, 5 की मौत

MP Accident : भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कंटेनर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन पुरुष, एक बच्चा और एक बच्ची की जान चली गई। मृतकों में जिले के प्रसिद्ध गोताखोर भोला खान भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
MP Accident : घटना टेढ़ी पुलिया के पास की है, जहां एक अनियंत्रित कंटेनर ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मृतकों में भोला खान, जो जिले में अपने गोताखोरी कौशल के लिए जाने जाते थे, भी शामिल हैं।
MP Accident : हादसे की सूचना मिलते ही फूप थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कंटेनर चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण हो सकती है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त और हादसे के सटीक कारणों की जांच में जुटी है।