Women's ODI WC 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज, श्रेया घोषाल ने टीम इंडिया को ड्रेसिंग रूम में दिया सरप्राइज, आप भी देखें

Women's ODI WC 2025: गुवाहाटी: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आज से आगाज हो रहा है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम खिताब जीतकर आईसीसी ट्रॉफी के लंबे इंतजार को खत्म करना चाहेगी। टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में स्टार सिंगर श्रेया घोषाल का आगमन खिलाड़ियों के लिए खास लम्हा साबित हुआ।
Women's ODI WC 2025: श्रेया ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। कोच अमोल मजुमदार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत सभी खिलाड़ी उत्साहित दिखीं। श्रेया ने खिलाड़ियों की अपील पर ‘पियू बोले’ गाना गाया, जिसमें टीम ने भी उनका साथ दिया। इस दौरान ड्रेसिंग रूम का माहौल खुशनुमा हो गया और खिलाड़ियों को मानसिक दबाव से राहत मिली। श्रेया ने कप्तान हरमनप्रीत को गले लगाकर टीम की जीत की शुभकामनाएं दीं और विश्व कप का आधिकारिक एंथम ‘ब्रिंग इट होम’ भी प्रस्तुत किया।
Women's ODI WC 2025: गुवाहाटी में आज दोपहर तीन बजे भारत और श्रीलंका के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। उद्घाटन समारोह में श्रेया घोषाल का विशेष प्रस्तुति कार्यक्रम भी हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है।
Women's ODI WC 2025: इस बार विश्व कप में टिकट बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध कराए गए हैं। ग्रुप मैचों के टिकट मात्र 100 रुपये से शुरू होंगे। वहीं, इस संस्करण की प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 122.5 करोड़ रुपये) रखी गई है, जो महिला क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।