Accident : तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगी बहनों समेत तीन की मौत

Accident : पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पन्ना-अजयगढ़ बाईपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगी बहनों सहित तीन लोगों की जान चली गई। एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Accident : घटना पन्ना-अजयगढ़ बाईपास पर हुई, जहां बाइक सवार पन्ना के प्रसिद्ध पद्मावती बड़ी देवन मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टूरिस्ट बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
Accident : हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। टूरिस्ट बस को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जांच में बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।