CG News : मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहे युवक ने घर में रखे बंदूक से खुद को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 29 Sep, 2025
प्रारंभिक जांच में पढ़ाई का तनाव या कोई व्यक्तिगत वजह सामने आ रही है, लेकिन पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है।
CG News : बिलासपुर। शहर के राजकिशोर नगर इलाके में स्टेट बैंक के पास रहने वाले एक बिल्डर के बेटे ने घर में रखी बंदूक से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग स्तब्ध रह गए। मृतक की पहचान 20 वर्षीय संस्कार सिंह के रूप में हुई है, जो बिल्डर चित्र सेन का इकलौता बेटा था।
बता दें कि संस्कार पिछले दो वर्षों से मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी कर रहा था और कोचिंग क्लास अटेंड कर रहा था। सोमवार को ही उसे भोपाल जाना था, जहां मेडिकल एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया होनी थी। लेकिन निर्धारित समय से महज एक घंटे पहले घर में यह दुखद घटना हो गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि संस्कार सुबह उठा और अचानक बंदूक उठाकर खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर घरवाले दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा थाना के टीआई नीलेश पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि संस्कार ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। प्रारंभिक जांच में पढ़ाई का तनाव या कोई व्यक्तिगत वजह सामने आ रही है, लेकिन पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है।