UP News : भेड़ियों का आतंक, घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपति की मौत, अधखाए शवों से दहला गांव

- Rohit banchhor
- 30 Sep, 2025
मंगलवार सुबह अधखाए शव देखकर गांव में चीख-पुकार मच गई और दहशत का माहौल फैल गया।
UP News : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कैसरगंज थाना क्षेत्र के मंझारा तौकली गांव के प्यारेपुर मजरे में सोमवार देर रात भेड़ियों के झुंड ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दंपति पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार सुबह अधखाए शव देखकर गांव में चीख-पुकार मच गई और दहशत का माहौल फैल गया।
मृतकों की पहचान 70 वर्षीय मनाखिया और 80 वर्षीय छेदन के रूप में हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक, देर रात कई भेड़िए झुंड बनाकर गांव में घुसे और बुजुर्ग दंपति पर हमला कर दिया। मनाखिया के सिर का हिस्सा पूरी तरह से गायब था, जबकि छेदन का हाथ और पैरों का निचला हिस्सा भेड़िए नोचकर ले गए। शवों की हालत देख स्पष्ट था कि हमला बेहद हिंसक और एक साथ कई भेड़ियों ने किया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने वन विभाग के साथ मिलकर निगरानी तेज करने की बात कही है। गौरतलब है कि इलाके में यह पहला हमला नहीं है। अब तक भेड़ियों के हमले में तीन ग्रामीणों की जान जा चुकी है, एक बच्चा लापता है और 16 लोग घायल हो चुके हैं।
इनमें से दो अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग रात को घर के बाहर सोने से कतराने लगे हैं और प्रशासन से भेड़ियों के आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।