Pakistan: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त धमाका, इलाके में छाया धुआं ही धुआं; अब तक दो की मौत

Pakistan: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में जिन्ना रोड के पास एक जबरदस्त बम धमाका हुआ, जिसने पूरे शहर में दहशत फैला दी। इस विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। धमाका फ्रंटियर कॉर्प्स ऑफिस के नजदीक हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Pakistan: घटना की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास धुआं ही धुआं छा गया। हादसे के बाद क्वेटा के सभी मेडिकल केंद्रों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।